इंदौर: केंद्रीय संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आशा जताई है कि भारत संचार निगम लिमिटेड ( BSNL) के पब्लिक इश्यू का फैसला आगामी 15 दिनों में हो जाएगा। सिंधिया ने कहा कि BSNL की यूनियनों से बातचीत का दौर जारी है। अगले 15 दिनों में इस पर फैसला कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि फैसला सकारत्मक ही होगा। केंद्र सरकार की योजना कंपनी की 10 फीसदी हिस्सेदारी बेचकर करीब 40,000 करोड़ रुपए जुटाने की है। ये देश का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ होगा। सार्वजनिक क्षेत्र की इस कंपनी का प्रबंधन तंत्र और संचार मंत्री ए. राजा कई महीनों से कर्मचारियों के साथ बातचीत कर रहे हैं, लेकिन कर्मचारी संघ इस सिलसिले में झुकने को कतई तैयार नहीं हैं। इस बीच सिंधिया ने कहा है कि नंबर पोर्टेबिलिटी लागू करने के लिए देश को दो भागों में बांटा गया है। पहला भाग कोलकाता-चेन्नै और दूसरा भाग दिल्ली तथा मुंबई का होगा। नंबर पोर्टेबिलिटी लागू होने पर मोबाइल कस्टमर नंबर बदले बगैर ऑपरेटर बदल पाएंगे। इससे ऑपरेटरों पर अच्छी और सस्ती सर्विस देने के लिए दबाव बनेगा। सिंधिया ने कहा कि अब उन छोटी जगह पर भी जहां पर BSNL के 100 टेलीफोन कनेक्शन होंगे, वहां ब्रॉडबैंड कनेक्शन दिए जाएंगे। -ET
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment