Saturday, 23 August 2008

74 कंपनियों ने टाला आईपीओ का प्लान

नई दिल्ली : जनवरी से बाजार में फैले अनिश्चित हालात ने इनवेस्टरों के हौसले पस्त कर दिए हैं। इससे घबराकर 74 कंपनियों ने आईपीओ लाने की योजना को टाल दिया है। रिलायंस इंफ्राटेल, एमसीएक्स, एनएचपीसी, ऑयल इंडिया, गोदरेज प्रॉपर्टी, महिंदा हॉलीडे रिसॉर्ट्स, एस्सार पावर, जीएमआर एनर्जी, आईसीआईसीआई सेक्यूरिटीज समेत 74 कंपनियों की योजना थी कि वे आईपीओ के जरिये बाजार से 43,129 करोड़ रुपए उठाएं। इनमें से 22 कंपनियों की योजना सामूहिक तौर पर 16,539 करोड़ रुपए उठाने की थी। गौरतलब है कि 10 जनवरी से 31 जुलाई तक सेंसेक्स में 47.72 परसेंट की गिरावट आई है। प्राइम डेटाबेस के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर पृथ्वी हालदिया ने कहा कि सरकार को प्राइमरी मार्केट में जान फूंकने के लिए कदम उठाने चाहिए। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों को इस समय आकर्षक कीमत पर आईपीओ लाने चाहिए जिससे इनवेस्टरों को बाजार में वापस लाया जा सके। बाजार में एक बार तेजी आने के बाद इनवेस्टरों का रुझान फिर होगा। पिछले साल इन सात महीनों में (जनवरी से जुलाई तक) 65 आईपीओ बाजार में आए थे। इनके जरिये 32,993 करोड़ रुपए उठाए गए थे। इस समय ऐसी 12 कंपनियां हैं जिन्हें सेबी से आईपीओ लाने की अनुमति मिली है। इन कंपनियां का लक्ष्य 3,643 करोड़ रुपए उठाने का है। लेकिन धीमे रुझान को देखते हुए लग रहा कि मंजूरी की समय-सीमा भी समाप्त हो जाएगी। अभी 32 और कंपनियों की योजना 18,175 करोड़ रुपए के आईपीओ लाने की है। इन कंपनियों को सेबी की मंजूरी का इंतजार है। इस पड़ाव पर कंपनियों के पास दो रास्ते हैं, या तो महंगा कर्ज लें या तो आईपीओ लाएं। ऐसे कंपनियां आईपीओ लाने पर ज्यादा जोर दे रही हैं। उन्हें बेहतर समय का इंतजार है।-ET

No comments: