नई दिल्ली : बाजार में टिकना है तो आक्रामक होना जरूरी है। इसी रणनीति पर अमल करते हुए भारतीय हैंडसेट बाजार की दिग्गज खिलाड़ी नोकिया लोगों के उस जोश को भुनाने के लिए कमर कस रही है जो बाजार में ऐपल के आईफोन की आमद को लेकर पैदा हुआ है। नोकिया भारत में बहुप्रतीक्षित 3 जी सुविधा से लैस आईफोन को पेश किए जाने से ठीक 3 दिन पहले मंगलवार को देश में नया हाई - एंड फोन एन 96 उतारने की तैयारी में है। एन 96 को अक्तूबर में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लॉन्च किए जाने की संभावना है और फोन निर्माता कंपनी का भारत में संभवत : यह पहला वैश्विक लॉन्च होगा। उद्योग के जानकारों को लगता है कि भारत में एन 96 को पेश करने की नोकिया की जल्दबाजी 3 जी आईफोन से जुड़े प्रचार का मुकाबला करने की रणनीति है जिसे भारत में भारती एयरटेल और वोडाफोन एस्सार पेश करेंगी। नोकिया के इस नए फोन को मंगलवार को दिल्ली में पेश किए जाने की संभावना है जबकि बाजार में यह हैंडसेट सितंबर के पहले सप्ताह से उपलब्ध होगा। नोकिया एन 96 की कीमत 35,000 रुपए के करीब रहने की उम्मीद है जबकि 8 जीबी वर्जन के लिए आईफोन 31,000 रुपए और 16 जीबी वर्जन के साथ 37,000 रुपए में मिलने की उम्मीद है। भारत में आईफोन की कीमत की रणनीति को लेकर भारती , वोडाफोन और ऐपल ने अब तक चुप्पी साध रखी है। -ET
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment