Tuesday, 19 August 2008

मोबाइल कंपनियां ट्राई को देगी चुनौती

नई दिल्ली : जीएसएम आधारित मोबाइल सेवाएं देने वाली कंपनियां ट्राई के निर्देशों को चुनौती देते हुए टीडीसैट से संपर्क कर सकती है। ट्राई ने इन कंपनियों को रिलायंस कम्यु्निकेशंस जीएसएम नेटवर्क को इंटरकनेक्शन देने को कहा है। जीएसएम ऑपरेटर्स एसोसिएशन के सीओएआई के अनुसार निश्चित तौर पर वे कानूनी विकल्पों पर विचार कर रहे हैं और इस बारे में मंगलवार को निणर्य करेंगे। ट्राई ने भारती एयरटेल़ वोडाफोन और बीएसएनएल सहित दूसरी कंपनियों को दूसरी बार अल्टीमेटम देते हुए रिलायंस कम्यु्निकेशंस को इंटरकनेक्शन देने की अंतिम तारीख 21 अगस्त निर्धारित की है। -ET

No comments: