एजेंसियां / मुंबई August 15, 2008
कैनरा बैंक की इस वित्त्तीय वर्ष की दूसरी छमाही में पूंजी बाजार में प्रवेश करने की योजना है। बैंक के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बैंक को सरकार से इक्विटी शेयर के इश्यू की मंजूरी मिल गई है।
इस इश्यू के बाद बैंक में सरकारी हिस्सेदारी नौ फीसदी कम हो जाएगी। मौजूदा समय में बैंक में सरकार की हिस्सेदारी 73.17 फीसदी है। बैंक के अधिकारी ने कहा कि सरकार की अनुमति मिल जाने की वजह से अब हम कभी भी इश्यू के लिए जा सकते हैं लेकिन यह बाजार के हालातों पर निर्भर करेगा। हमें इक्विटी कैपिटल की जरूरत है। इस वित्त्तीय वर्ष की दूसरी तिमाही के बाद हमें यह अनुमान हो जाएगा कि हमें अपने पूंजी पर्याप्तता अनुपात (कैपिटल एडीक्वेसी रेशियो) को 12 फीसदी के ऊपर बरकरार रखने के लिए कितनी पूंजी की जरूरत है।30 जून को बैंक का कैपिटल एडीक्वेसी रेशियो 12.66 फीसदी रहा। बैंक फॉलो-ऑन पब्लिक इश्यू या क्वालीफाइड इंस्टीटयूशनल प्लेसमेंट के जरिए पूंजी जुटाएगी, यह इंस्ट्रूमेंट की किफायत पर निर्भर करेगा। इस बैंक की योजना नौ अरब के टायर-टू कैपिटल के जुटाने की है। इस बैंक इस पूंजी का इस्तेमाल अपने मूल और फंड कारोबार के विस्तार में करेगा। बैंक इस वित्त्तीय वर्ष में तीन खरब से अधिक के कारोबार का लक्ष्य लेकर चल रहा है। बैंक ने 1.75 खरब के डिपॉजिट और 1.25 खरब केएडवांस का लक्ष्य लेकर चल रहा है। बैंक लंबी अवधि के इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी प्लान को भी लेकर चल रहा है और उसकी योजना 200 शाखाओं को कॉरपोरेट कनेक्टिविटी के अंतर्गत लाने की है। बैंक की योजना इफेक्टिव डिसीजन मेकिंग के लिए डाटा बेस की स्थापना करना भी है। कैनरा बैंक अपने वेंचर कैपिटल फर्म कारोबार केअंतर्गत 30 करोड़ के तीसरे फंड सीवीसीएफएल थर्ड को लांच कर रहा है जिसमें सिडबी भी उसका सहयोगी होगा। बैंक अपने स्मार्ट कार्ड के लांच करने की भी प्रक्रिया में है। इससे वीजा कार्ड धारकों और कैनरा बैंक के कार्ड धारकों को तेज क्रेडिट सुविधा मिल जाएगी। मौजूदा आंकडों के मुताबिक कैनरा बैंक के कार्ड की संख्या 61,760 करोड़ रुपए है और बैंक का कुल कार्ड कारोबार 459 करोड़ रुपयों का है। इसके अतिरिक्त बैंक ने किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम के तहत 1,38,000 कार्ड जारी किए हैं जिसमें बैंक का 285 करोड़ रुपया लगा हुआ है। कुल मिलाकर पिछले साल केदौरान बैंक ने फार्मर्स ग्रीन कार्ड और किसान क्रेडिट कार्ड के तहत 465 करोड़ के2.32 लाख कार्ड जारी किए। बैंक ने 5,550 स्वयं सेवी संस्थाओं को संगठित क्रेडिट सिस्टम से जोड़ा है। इसके अलावा स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रशिक्षण के लिए बैंक ने भुवनेश्वर में अपना केंद्र भी खोला है।
No comments:
Post a Comment