नई दिल्ली : नीलामी के ज़रिए सस्ते हवाई सफर जैसा फायदा अब ट्रेन के मुसाफिरों को भी मिलेगा। रेलवे जल्द ही अपने टिकटों की ऑनलाइन नीलामी शुरू करेगा। रेल मंत्रालय के एक आला अधिकारी ने बताया कि इस योजना पर काम जारी है। लेकिन इसके ज़रिए सिर्फ एसी और स्लीपर क्लास के टिकटों की ही नीलामी हो सकेगी। ऑनलाइन बिडिंग से टिकट की कीमत गिरने की उम्मीद है। प्रस्ताव के मुताबिक, किसी ट्रेन के एसी फर्स्ट क्लास टिकट को ऑनलाइन बिडिंग के दौरान उसी ट्रेन के एसी सेकंड क्लास टिकट की कीमत पर पेश किया जाएगा। यानी यह बेस प्राइस होगा। इसी तरह एसी-2 के टिकट को थर्ड एसी के प्राइस पर। खास बात यह कि थर्ड एसी टिकट का बेस प्राइस स्लीपर क्लास के टिकट के बराबर होगा। शुरू में कुछ चुनी हुई ट्रेनों के लिए ही टिकटों की ऑनलाइन नीलामी शुरू की जाएगी। वह भी 10 से 20 परसेंट टिकटों की ही। किसी ट्रेन के डिपार्चर टाइम से 48 घंटे पहले से उसके टिकटों को ऑनलाइन ऑक्शन के लिए रखा जाएगा। यह ऑक्शन शेड्यूल्ड डिपार्चर टाइम के दो घंटे पहले ही बंद होगा। हालांकि ' लोकप्रिय ' दर्जा पाई हुई 514 जोड़ी ट्रेनों पर यह योजना लागू नहीं होगी। उल्लेखनीय है,60 परसेंट या इससे ज़्यादा टिकटों की बिक्री वाली ट्रेनों को ही ' लोकप्रिय ' का दर्जा दिया जाता है। यानी इससे कम टिकटों की बिक्री वाली ट्रेनों पर ही यह योजना लागू होगी। अजमेर शताब्दी और चेन्नै-बेंगलुरु शताब्दी को छोड़कर सभी शताब्दी और राजधानी ट्रेनों को भी इस योजना से अलग रखा गया है। मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि हम कमर्शल पोर्टल और पैसिंजर इंटरफेस लॉन्च कर रहे हैं। नीलामी की सुविधा इसी पोर्टल का हिस्सा होगी। इसमें सभी तरह की जानकारियां मसलन-ट्रेन की पोजिशन, टाइमिंग, टिकट की उपलब्धता और किराये की जानकारी तो होंगी हीं। इस पोर्टल के लिए क्रिस (सेंटर फॉर रेलवे इन्फर्मेशन सिस्टम्स) सॉफ्टवेयर मुहैया करा रहा है। इसके लिए टेंडर मंगाए जा रहे हैं।-ET
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment