नई दिल्ली : चीनी निर्यात पर सरकार द्वारा दी जारी सब्सिडी को हटाए जाने की संभावना के बीच घरेलू वायदा बाजार एनसीडीईएक्स में सोमवार को चीनी की कीमतों में तेजी देखी गई। बीते हफ्ते हालांकि चीनी की कीमतों में 100 से 110 रुपये तक की गिरावट दर्ज की गई थी। एनसीडीईएक्स में सोमवार को चीनी का सितंबर वायदा 1764 रुपये प्रति क्विंटल खुला और 1763-1784 रुपये प्रति क्विंटल के बीच कारोबार करते हुए 9 रुपये की तेजी से 1775 रुपये प्रति क्विंटल देखा गया। इस अवधि के दौरान चीनी के अक्टूबर वायदे में भी 13 रुपये की मजबूती दर्ज की गई। उत्पादन में गिरावट, और चीनी निर्यात पर सरकार द्वारा दी जारी सब्सिडी को अगले महीने के अंत तक हटाए जाने की संभावना को लेकर हालांकि दबाव बना हुआ है। इसी महीने सब्सिडी की समय सीमा भी समाप्त हो रही है। सरकार के इस कदम से बजाज हिंदुस्तान, डीसीएम श्रीराम और ईआईडी पैरी जैसी कंपनियों सहित सभी चीनी निर्यातकों पर असर पड़ेगा। सरकार तटवर्ती राज्यों से चीनी निर्यात पर प्रति टन 1,350 रुपए और मिल वाले राज्यों से निर्यात होने पर 1,450 रुपए की सब्सिडी देती है। -ET
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment