Monday 25 August, 2008

भावनगर की प्याज मिलेगी यूरोप के शॉपिंग मॉल में

अहमदाबाद: भावनगर की शोहरत प्याज के सूखे पाउडर के लिए रही है। अब यहां से प्याज का निर्यात भी होगा। इसके लिए पुणे की निर्यात फर्म श्रुनगर एक्सपोर्टर्स ने गुजरात एग्रो इंडस्ट्रीज कॉरपोरेशन (जीएआईसी) के साथ करार किया है। इस एग्रीमेंट के बाद भावनगर के महुवा ताल्लुक के किसानों के साथ प्याज की अनुबंध खेती के करार (कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग) किए जाएंगे। करार करने वाले किसान निर्यात होने वाली ग्लोबल जीएपी प्रमाणित प्याज उगाएंगे। इसके बाद भावनगर की प्याज यूरोप की शॉपिंग मॉल में भी दिखाई देगी। यूरोप में सफाई और पर्यावरण मानक बहुत ही सख्त हैं। इस वजह से कृषि उत्पादों का आयात करने वाली यूरोप की कंपनियां इन उत्पादों के लिए जीएपी प्रमाणपत्र की मांग करती हैं। श्रुनगर एक्सपोर्टर्स ने जीएपी प्रमाणित प्याज के उत्पादन के लिए जीएआईसी को ठेका दिया है। इस ठेके के तहत महुवा की 400 एकड़ जमीन पर प्याज के लिए कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग होगी। जीएआईसी के प्रबंध निदेशक एससी श्रीवास्तव ने ईटी को बताया कि कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग के तहत निर्यात के लिए पैदा होने वाली प्याज से किसानों की भी काफी आमदनी होगी। किसान जीएपी मानकों के हिसाब से पैदावार लेना सीखेंगे। इन मानकों के तहत बुवाई, जुताई, कटाई और फसल उत्पादन से जुड़ी दूसरी सभी चीजों पर नजर रखी जाती है। इनमें किसानों के स्वास्थ्य पर भी ध्यान दिया जाता है। इससे पहले भी प्याज निर्यात करने की कोशिशें हुई हैं। खाड़ी देशों और दक्षिण-पूर्वी एशियाई देशों में थोड़ा-बहुत निर्यात हुआ भी है, हालांकि यह निर्यात बहुत बड़ी मात्रा में नहीं हुआ है। केवल कुछेक निर्यातकों ने इस काम में दिलचस्पी ली है। जीएआईसी पहली बार बड़ी मात्रा में प्याज निर्यात करेगी। -ET

No comments: