Tuesday, 19 August 2008

गोल्ड म्युचूअल फंड में निवेश बेहतर विकल्प

शेयर बाजार में मंदी और बढ़ती महंगाई से होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए 43 साल के राजेश गुप्ता को अपनी बचत का एक भाग सोने में निवेश की सलाह दी गई। राजेश एक नौकरीपेशा व्यक्ति हैं। उनके फाइनेंशल प्लानर ने कहा कि सोने ने परंपरागत रूप से मुद्रास्फीति और डॉलर के गिरते मूल्य के दौर में ढाल का काम किया है और अच्छा रिटर्न दिया है। राजेश गहनों , सिक्कों या बार के रूप में सोने को अपने पास रखने के इच्छुक नहीं थे और इसकी शुद्धता को लेकर भी उनके मन में सवाल थे। जब उन्होंने इसका जिक्र फाइनेंशल प्लानर से किया तो उसने गोल्ड ईटीएफ या गोल्ड म्युचूअल फंड में धन लगाने की सलाह दी। लेकिन एक सवाल अभी भी बरकरार रखा था कि इन दोनों में से किसमें निवेश किया जाए ? इस चुनाव को आसान बनाने के लिए ईटी आपको गोल्ड ईटीएफ और गोल्ड म्यूचुअल फंड खरीदने के बारे में जानकारी दे रहा है। अलग संपत्ति वर्ग कोटक म्युचूअल फंड की प्रॉडक्ट हेड-वाइस प्रेजिडेंट लक्ष्मी अय्यर के अनुसार , ' गोल्ड ईटीएफ और गोल्ड म्युचूअल फंड के बीच बड़ा अंतर यह है कि ये दोनों विभिन्न संपत्ति वर्गों से जुड़े हैं। ' गोल्ड ईटीएफ के जरिए निवेशक को गोल्ड की यूनिटों में निवेश का अवसर मिलता है , जिनका कारोबार एक शेयर के रूप में एक्सचेंज में किया जाता है। योजना के पास मौजूद सोने के मूल्य की जानकारी जारी की गई यूनिटों से मिलती है। गोल्ड ईटीएफ कमोडिटी के वर्ग में शामिल होते हैं। दूसरी ओर गोल्ड म्युचूअल फंड इक्विटी के वर्ग में आते हैं , क्योंकि ये सोने का खनन करने वाली कंपनियों की इक्विटी और इक्विटी संबंधी सिक्योरिटीज में निवेश करते हैं। सोने का खनन करने वाली कंपनियां भारतीय शेयर बाजारों में सूचीबद्ध नहीं हैं इसलिए गोल्ड म्युचूअल फंड वर्ल्ड गोल्ड फंड में निवेश करते हैं जो दुनिया भर में सोने का खनन करने वाली कंपनियों में निवेश करते हैं। कितना रिटर्न है निवेश चाहे कैसा भी हो लेकिन उसका मानक यही होता है कि वह कितना रिटर्न दे सकता है। निवेशक गोल्ड फंड में 2 से 3 साल की अवधि के लिए लगभग 15 फीसदी के रिटर्न की उम्मीद कर सकता है। डीएसपी मेरिल लिंच फंड के एग्जेक्यूटिव वाइस प्रेजिडेंट और प्रमुख (बिजनेस डिवेलपमेंट एंड रिस्क मैनेजमेंट) पंकज शर्मा का कहना है , ' वर्ल्ड गोल्ड फंड ने अगस्त 2007 में अपने लॉन्च के बाद से जुलाई , 2008 तक 31.9 फीसदी का रिटर्न दिया है। ' -ET

No comments: