नई दिल्ली : निर्यात में बढोतरी और क्रूड की कीमतों में तेजी के मद्देनजर ग्लोबल मार्केट्स में बुधवार को कच्चा पाम तेल 3 पर्सेंट बढकर 25 हजार रिंगिट के ऊपर चला गया। मलेशिया के वायदा बाजार बीएमडी में शुरुआती कारोबार में कच्चा पाम तेल सीपीओ का नवंबर वायदा 3 पर्सेंट की तेजी से 2500 रिंगिट प्रति टन को पार कर गया। एक से 20 अगस्त के बीच मलेशिया से सीपीओ के निर्यात में आई तेजी से कीमतों में बढत के लिए जिम्मेदार है। कारगो सर्वेयर इंटरटेक के अनुसार एक से 20 अगस्त के बीच मलेशिया से 904,645 टन सीपीओ का निर्यात किया गया जो पिछले 8 महीनों में सबसे ज्यादा है। क्रूड की कीमतों में तेजी से भी सीपीओ को सपोर्ट मिला है। नाइमेक्स में मंगलवार को क्रूड का सितंबर वायदा 1.66 डॉलर यानी 1.5 पर्सेंट बढकर 114.53 डॉलर प्रति बैरल बंद हुआ। इससे पहले डॉलर में मजबूती को लेकर कारोबार के दौरान यह 112 डॉलर प्रति बैरल के निचले स्तर तक गया। डॉलर में मजबूती के साथ -साथ ग्लोबल लेवल पर आपूर्ति में कमी तथा जार्जिया और इरान में जारी जियो-पॉलिटिकल तनाव से क्रूड की कीमतों में तेजी आई है। -ET
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment