नई दिल्ली, 26 जुलाई। रूपये के मुकाबले डॉलर में गिरावट से कालीमिर्च निर्यातकों को एक झटका जरूर लगा है जिसके कारण निर्यातकों ने भाव घटाकर कालीमिर्च खरीदने की कोशिश की लेकिन, हाजिर में उनको माल नहीं मिला। इस समय कालीमिर्च निर्यातक कालीमिर्च का वायदा नीचे होने से वायदा बाजार में खरीद कर रहे हैं। उत्पादक क्षेत्रों के व्यापारियों का कहना है कि इस साल वर्षा पिछले सालों की अपेक्षा काफी कम होने से कालीमिर्च की फसल अपने समय से कुछ देरी से आ सकती है। इसके अलावा, उत्पादन भी कुछ कम रहने की संभावना व्यक्त की जा रही है। व्यापारियों का मानना है कि कुछ अभी कुछ समय के लिए इंतजार करो व देखों की नीति अपनानी चाहिए।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment