नई दिल्ली : बिजली उपकरणों की सप्लाई करने वाली सरकारी कंपनी भेल ने निर्यात बढ़ाकर आय को अगले 4 साल में 6 गुना कर 8,000 करोड़ रुपए करने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखा है। भेल के अध्यक्ष के रविकुमार ने बताया, 'हम मौजूदा योजना अवधि (2007-12) के अंत तक अपने निर्यात को 8,000 करोड़ रुपए करने का लक्ष्य रख रहे हैं।' अंतरराष्ट्रीय बाजार में अपने परिचालन के विस्तार के लिए भेल की विदेशों में कंपनियों के अधिग्रहण की भी योजना है। कंपनी इस लिहाज से कंपनी यूरोप और अमेरिका पर ध्यान केंद्रित कर रही है। उन्होंने बताया कि कंपनी की कुछ फर्मों के साथ बातचीत चल रही है। हालांकि, रवि कुमार ने उक्त विदेशी कंपनियों के नाम का खुलासा करने से इनकार कर दिया। कंपनी किस तरह के क्षेत्र में अधिग्रहण पर विचार कर रही है यह पूछे जाने पर रविकुमार ने कहा कि यह पहल ट्रांसपोर्टेशन उपकरण और पंखों के क्षेत्र में की जाएगी। उन्होंने कहा, 'इस क्षेत्र में हमारी सफलता का रेकॉर्ड काफी खराब है लेकिन अगर हम कुछ कंपनियों का अधिग्रहण कर लेते हैं तो हम उनकी प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल घरेलू स्तर पर भी कर सकते हैं।'
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment