Wednesday 27 August, 2008

नैनो प्रोजेक्ट का मुकेश अंबानी ने समर्थन किया

नई दिल्ली : प्रमुख उद्योगपति मुकेश अंबानी ने आज टाटा की नैनो परियोजना समर्थन किया। उन्होंने कहा कि उद्योग जगत और राजनेताओं को मिलकर काम करना चाहिए। मुकेश अंबानी ने राष्ट्रीय हित की परियोजना में अड़चन डालने के लिए भय का माहौल बनाने को लेकर सचेत किया। सिंगूर में नैनो परियोजना के लिए जमीन को लेकर चल रहे विवाद के बार में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश ने एक बयान में कहा है - राष्ट्रीय महत्व की परियोजना की गति को धीमा करने के लिए डर का माहौल बनाया जा रहा है। इसका देश के आथिर्क विकास, उसकी ग्लोबल इमेज और दुनिया भर से इनवेस्टमेंट लाने की भारत की क्षमता पर बुरा असर पड़ेगा। मुकेश अंबानी ने शहरों और गांवों के करोड़ों लोगों की उम्मीदों को पूरा करने के लिए भारतीय उद्योग जगत और राजनेताओं को मिलकर काम करने की अपील की। मुकेश अंबानी ने नैनो प्रोजेक्ट को नई और अनूठी पहल बताया है।

No comments: