नई दिल्लीः सरकार प्राइवेट सेक्टर की प्रोविडेंट फंड्स (पीएफ) के लिए इस हप्ते दिशानिर्देश जारी करेगी। इन फंड्स को अपनी पूंजी का 10 परसेंट शेयर बाजारों में निवेश करने की अनुमति दी जा सकती है। वित्त मंत्रालय के एक सीनियर ऑफिसर ने कहा, ' शेयर मार्केट में 10 परसेंट निवेश की अनुमति के संबंध में गैर सरकारी फंड्स के लिए निवेश संबंधी दिशानिर्देश अगले दो या तीन दिन में जारी किए जा सकते हैं। ' उन्होंने बताया कि सरकार इम्प्लाई प्रोविडेंट फंड को भी ये दिशानिर्देश जारी करने के लिए कहेगी जिसके पास 2,40,000 करोड़ रुपये हैं। अधिकारी ने कहा कि इस संबंध में अंतिम फैसला सेंट्रल ट्रस्टी बोर्ड करेगा। -ET
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment