Monday, 25 August 2008

एजुकेशन लोन न मिलने पर खुद FM सुनेंगे शिकायत

नई दिल्ली : एजुकेशन लोन लेने में अगर आपको मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है तो आप वित्त मंत्री पी . चिदंबरम पर भरोसा कर सकते हैं। कोई भी बैंक अगर बिना वाजिब वजह के छात्र को यह लोन देने से इनकार करता है तो वह इसकी शिकायत सीधा वित्त मंत्री चिदंबरम से कर सकता है। सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र के किसी भी बैंक के बिना सही कारण के एजुकेशन लोन देने से मना करने पर सीधा वित्त मंत्री या वित्त मंत्रालय के अधिकारियों से संपर्क करने की इजाजत दी है। वित्त मंत्री को आप fm@finance.nic.in पर संपर्क कर सकते हैं। -ET

No comments: