नई दिल्ली: कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स ने अगले महीने से कृषि से जुड़े 3 उत्पादों वायदा कारोबार शुरू करने की योजना बनाई है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज आफ इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बिजनेस डेवलपमेंट) संजीत प्रसाद ने बताया, 'हम महीने भर के अंदर लाल एरीकानट, लहसुन और जूट सेकिंग में वायदा कारोबार शुरू कर देंगे। हमें फॉरवर्ड माकेर्ट कमीशन से पहले ही मंजूरी मिल गई है।' उन्होंने बताया कि इन तीनों कमोडिटी की कीमतों में हाल के समय में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। देश का सबसे बड़ा कमोडिटी एक्सचेंज मौजूदा समय में 8-10 कृषि कमोडिटी में ट्रेडिंग का अवसर उपलब्ध करा रहा है। गौरतलब है कि नेशनल कमोडिटी एवं डेरिवेटिव्स एक्सचेंज (एनसीडीईएक्स) मौजूदा समय में देश का विशालतम कृषि उत्पाद एक्सचेंज है। यह पूछने पर कि एनएमसीई में रिलायंस मनी द्वारा 26 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने पर क्या एमसीएक्स पर कोई असर पड़ सकता है, प्रसाद ने कहा उन्हें उम्मीद है कि एमसीएक्स अपना स्थान बनाए रखेगा।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment