Tuesday, 19 August 2008

सितंबर से भारत में मिलेगा नोकिया का एन-96 मोबाइल

नई दिल्ली : ऐपल के आईफोन के लॉन्च से कुछ दिनों पहले नोकियो ने मंगलवार को एन सीरिज का नया मोबाइल हैंडसेट एन-96 पेश किया। हालांकि ऐपल और नोकिया दोनों में किसी ने कीमतों के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है। इंडस्ट्री के सूत्रों के मुताबिक , दोनों फोन में 3जी के फीचर्स होंगे , जिसके जरिये हाइक्वॉलिटी की नेट सर्फिंग , विडियो और म्यूजिक डाउनलोड मुमकिन होगा। माना जा रहा है कि दोनों की प्राइस रेंज तकरीबन बराबर होगी। 8जीबी के आईफोन की कीमत तकरीबन 31 , 000 रुपये होने की संभावना है , जबकि एन-96 30 , 000 रुपये तक में उपलब्ध होगी। एन-96 सितंबर तक भारतीय बाजारों में उपलब्ध होगी।-ET

No comments: