Wednesday, 6 August 2008

खाद्यान की पैदावार बढ़ने के बावजूद नहीं घटेंगी कीमतें

कोलकाता : चालू सीजन खत्म होने के बाद अनाज की कमी का संकट खत्म हो सकता है। फूड एंड एग्रिकल्चरल ऑर्गेनाइजेशन (एफएओ) ने अपनी हालिया रिपोर्ट में कहा है कि इस साल वैश्विक स्तर पर खाद्यान्न की पैदावार में 3 फीसदी की बढ़ोतरी होगी और यह 2.18 अरब टन रहने की संभावना है, लेकिन अच्छी पैदावार के बावजूद अनाज की कीमत में कमी आने की संभावना कम ही है। रिपोर्ट में कहा गया है कि दुनिया के कुल अनाज की पैदावार में भारत अच्छी हिस्सेदारी रखता है। कृषि मंत्रालय के आकलन के आधार पर एफएओ ने भारत में भरोसा जताया है। (ET Hindi)

No comments: