Sunday, 17 August 2008

हर पीएफ खाताधारक के पास होगा खास आइडेंटिटी नंबर

नई दिल्लीः सरकार ने काफी वक्त से लटके ईपीएफओ प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दिया है। इसमें हर कर्मचारी को खास आइडेंटिटी नंबर दिया जाएगा। कर्मचारी के संस्थान बदलने पर भी यह नंबर नहीं बदलेगा। श्रम मंत्री ऑस्कर फर्नांडिस ने कहा है कि ईपीएफओ हर पीएफ खाताधारक को पासबुक डिटेल वाले स्मार्ट कार्ड के साथ खास पहचान नंबर और सामाजिक सुरक्षा नंबर जारी करेगा। फर्नांडिस ने कहा कि ईपीएफओ री-इनवेंटिंग ईपीएफ इंडिया पर काम कर रहा है ताकि संस्थान के कामकाज को ज्यादा बेहतर बनाया जा सके। फर्नान्डिस ने कहा, 'यह तभी संभव होगा, जब आंकड़ों और रिकॉर्ड को एकत्र करने का काम ज्यादा तेज गति से किया जा सके। साथ ही इसमें आईटी अहम भूमिका है।' उन्होंने बताया कि इसके अलावा कर्मचारियों की शिकायतों के जल्द निपटारे की योजना पर भी काम किया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट का पहला चरण अगले 10 से 12 महीने में पूरा हो जाएगा। यह प्रोजेक्ट साल 2001 में शुरू हुआ था। इस प्रोजेक्ट को आईटी मंत्रालय के तकनीकी सहयोग के साथ शुरू किया जाना है। इसके साथ ही इसमें भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) की भी मदद ली जानी है। इस साल की शुरुआत में संसद को जानकारी देते हुए फर्नान्डिस ने कहा था कि प्रोजेक्ट पर कुल 51 करोड़ रुपए का खर्च आएगा। -ET

No comments: