नई दिल्ल : अगर भारती एयरटेल, वोडाफोन एस्सार और आइडिया सेल्युलर जैसे बड़े जीएसएम ऑपरेटर 21 अगस्त तक अपने नेटवर्क को रिलायंस कम्यूनिकेशंस (आरकॉम) के जीएसएम नेटवर्क से नहीं जोड़ते तो भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) दूरसंचार विभाग से उनके खिलाफ कार्रवाई करने को कहेगा। ट्राई 'जीएसएम खिलाडि़यों के ऐसा करने में नाकाम रहने पर आपराधिक मामला शुरू करने' के विकल्प भी खंगाल रहा है। ट्राई के एक शीर्ष सूत्र ने ईटी को बताया, 'अगर जीएसएम ऑपरेटर, आरकॉम को लिंक मुहैया नहीं कराएंगे तो हम लाइसेंसिंग शर्तों का उल्लंघन करने के लिए दूरसंचार विभाग से उन पर दंड लगाने को कहेंगे। दूसरा विकल्प इन ऑपरेटर के खिलाफ आपराधिक मामले शुरू करना है लेकिन हमें उम्मीद है कि हालात इस कदर नहीं बिगड़ेंगे।' हालांकि जानेमाने जीएसएम ऑपरेटर इस मुद्दे पर ट्राई के निर्देशों की मुखालफत करने का फैसला कर रहे हैं। ऐसे में यह मामला अदालत के दरवाजे की ओर मुड़ता दिख रहा है। ट्राई पहले ही जीएसएम ऑपरेटर को अपने नेटवर्क को आरकॉम के नए नेटवर्क से जोड़ने को लेकर दो निर्देश जारी कर चुका है। आरकॉम इसी तरह की सेवा मुहैया कराने वाले दूसरे ऑपरेटर से इंटरकनेक्ट किए बगैर जीएसएम सेवाएं लॉन्च नहीं कर सकती। अगर किसी एक ऑपरेटर के मोबाइल नेटवर्क का इस्तेमाल कर रहे ग्राहक को किसी दूसरे ऑपरेटर के नेटवर्क वाले फोन पर कॉल करनी है तो इसके लिए नेटवर्क का इंटरकनेक्शन होना काफी जरूरी है। लेकिन जीएसएम ऑपरेटर का कहना है कि आरकॉम, सीडीएमए और जीएसएम नेटवर्क के लिए एक ही इंटरकनेक्शन का इस्तेमाल नहीं कर सकती। वे चाहते हैं कि जीएसएम ऑपरेशन के लिए आरकॉम उनके साथ अलग इंटरकनेक्ट समझौते करे। अनिल अंबानी की कंपनी साल के अंत तक 14 सर्किल में जीएसएम ऑपरेशन लॉन्च कर सकती है। सभी प्रमुख जीएसएम ऑपरेटर का प्रतिनिधित्व करने वाले सेल्युलर ऑपरेटर्स असोसिएशन ऑफ इंडिया (सीओएआई) का मानना है कि ट्राई का निर्देश विरोधाभासी है क्योंकि आरकॉम के जीएसएम सेवाएं शुरू करने पर मौजूदा इंटरकनेक्ट समझौतों की समीक्षा करने की आवश्यकता होगी। दूसरी तरफ आरकॉम का कहना है कि जीएसएम में उसकी आमद नए लाइसेंस नहीं बल्कि बीते साल दूरसंचार विभाग की ओर से मंजूर दोहरी प्रौद्योगिकी लाइसेंस के तहत है जो दूरसंचार कंपनी को जीएसएम और सीडीएमए, दोनों तरह की सेवाएं मुहैया कराने की इजाजत देता है। -ET
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment