नई दिल्ली : कच्चे पॉम तेल की कीमतों में भारी गिरावट के मद्देनजर विभिन्न आयातक कंपनियों की खरीददारी में तकरीबन 20 फीसदी तक की गिरावट आई है। खाने के तेल के प्रमुख निर्यातक सत्यनारायण अग्रवाल के अनुसार कच्चे पॉम तेल की कीमतों को लेकर अनिश्चितता की वजह से आयातक फिलहाल आयात से बच रहे हैं। उनके अनुसार ग्लोबल मार्केट्स में अभी कच्चे पॉम तेल की कीमत 815 डॉलर प्रति टन चल रहा है। उधर, भारी बिकवाली के मद्देनजर मलेशिया के वायदा बाजार (बीएमडी) में शुक्रवार को कच्चा पॉम तेल मौजूदा साल के निचले स्तर यानी 24 हजार रिंगिट प्रति टन के नीचे चला गया। बीएमडी में शुक्रवार को कारोबार के दौरान कच्चा पॉम तेल का अक्टूबर वायदा 2,392 रिंगिट प्रति टन के निचले स्तर को छूते हुए 2,419 रिंगिट प्रति टन दर्ज किया गया। मार्केट एक्सपर्ट्स के अनुसार सोया और कच्चे तेल की कीमतों में नरमी बीएमडी में कच्चे पॉम तेल की कीमतों में नरमी के लिए जिम्मेदार है। न्यूयार्क मर्केंटाइल एक्सचेंज (नाइमेक्स) के इलेक्ट्रानिक ट्रेडिंग में शुक्रवार को को क्रूड का सितंबर वायदा तकरीबन 2 डॉलर की नरमी से 113 डॉलर प्रति बैरल देखा गया। इससे पहले न्यूयार्क मर्केंटाइल एक्सचेंज (नाइमेक्स) में गुरुवार को क्रूड का सितंबर वायदा 99 सेंट गिरकर 115.01 डॉलर प्रति बैरल बंद हुआ। यूरोपीय देशों की अर्थव्यवस्था,चीन में औद्योगिक उत्पादन और अमेरिका में तेल की खपत में कमी के संकेतों के मद्देनजर एकबार फिर से क्रूड की कीमतों में नरमी आई है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment