Friday, 15 August 2008

ग्वार के वायदा में तेजी

मुंबईः हाजिर बाजार में उछाल और राजस्थान में भारी बारिश से कुछ जगहों पर फसल खराब होने की आशंका से गुरुवार को ग्वार के वायदा भाव में तेजी रही। कार्वी कॉमट्रेड के विश्लेषक ने बताया, 'हाल की वर्षा ग्वार के लिए लाभकारी है, लेकिन कुछ हिस्सों खासकर उत्तर राजस्थान में लगातार भारी बारिश से फसल खराब हो सकती है।' हरियाणा और राजस्थान में ग्वार की अच्छी पैदावार होती है और पिछले सप्ताह से हो रही लगातार बारिश से यहां पैदावार अच्छी हो सकती है। उधर मुंबई के एक कमोडिटी ब्रोकरेज के विश्लेषक ने बताया, 'कृषि कमोडिटी में तेजी का रुख है, इससे भी ग्वार के वायदा को समर्थन मिला है।' बीकानेर में हाजिर बाजार में ग्वार 5 रुपए चढ़कर 1,700 रुपए प्रति 100 किलो हो गया है। राजस्थान में 4 अगस्त तक 16.48 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में ग्वार की बुआई हो चुकी थी, हालांकि पिछले इस समय तक 16.54 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में ग्वार की बुआई हुई थी। एनसीडीईएक्स पर 22 जुलाई को ग्वार का सितंबर वायदा 2,172 रुपए प्रति 100 किलो के उच्चतम स्तर पर पहुंचकर 22 फीसदी से अधिक गिर गया था। गुरुवार को ग्वार सीड का सितंबर वायदा 1,728 रुपए प्रति 100 किलो रहा, तो वहीं नवंबर वायदा 1,774 रुपए रहा।

No comments: