Friday, 22 August 2008

बड़े स्टॉक्स में लिवाली से शेयर बाजार ऊपर

मुंबई : देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन कारोबार का पॉजिटिव एंड हुआ। निवेशकों ने बड़े शेयरों की खरीदारी में ज्यादा दिलचस्पी दिखाई। यूरोपीय बाजारों में जारी मजबूती ने भी देसी बाजारों को तेजी दिलाई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 158 पॉइंट ऊपर 14402 पॉइंट पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ऊंचे में 14429 और नीचे में 14137 पॉइंट तक गया। नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 44 पॉइंट ऊपर 4327 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी ऊंचे में 4337 और ऊपर में 4248 तक गया। सेंसेक्स की मुनाफे में रहने वाली टॉप कंपनियों में स्टरलाइट इंडस्ट्रीज, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी और भेल शामिल थीं। सेंसेक्स की नुकसान में रहने वाली टॉप कंपनियों में सत्यम कंप्यूटर, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, एनटीपीसी, लार्सन एंड टूब्रो और विप्रो शामिल रहीं। शेयर बाजार@ 2.25 AM : मेटल सेक्टर के शेयरों में जबरदस्त खरीददारी और यूरोपीय स्टॉक मार्केट्स से मिले पॉजिटिव रुझानों के मद्देनजर देश के शेयर बाजार दोपहर के कारोबार में दिन की ऊंचाई पर दिखे। स्टरलाइट इंडस्ट्रीज और हिंडाल्को के शेयरों में सबसे ज्यादा लिवाली देखी गई। अमेरिका के साथ प्रस्तावित न्यूक्लियर समझौते को जारी रस्साकसी को लेकर कैपिटल गुड्स और पॉवर सेक्टर के शेयरों में बिकवाली का दबाव है। 2 बजकर 25 मिनट पर सेंसेक्स 137 पॉइंट ऊपर 14381 पर था। इस वक्त तक कारोबार के दौरान यह ऊंचे में 14398 और नीचे में 14136 पॉइंट तक गया। इस अवधि के दौरान बीएसई में कुल 1,107 शेयरों के भाव चढ़े, जबकि कुल 1,445 शेयरों के भाव गिरे। नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 35 पॉइंट ऊपर 4319 पॉइंट पर था। निफ्टी ऊंचे में 4328 और नीचे में 4248 पॉइंट तक गया। कारोबार के दौरान जिन कंपनियों के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखी जा रही थी, उनमें हिंडाल्को, स्टरलाइट इंडस्ट्रीज, रिलायंस इंफ्रास्ट्रचर, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एम एंड एम, एसीसी और टाटा पॉवर प्रमुख हैं। वहीं सत्यम कंप्यूटर्स, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, एनटीपीसी, भेल और लार्सन एंड टूब्रो के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखी गई। शेयर बाजार@12.38 AM : यूरोपीय स्टॉक मार्केट्स से मिले पॉजिटिव रुझानों के मद्देनजर देश के शेयर बाजारों में फिर से तेजी देखी जा रही है। कैपिटल गुड्स और पॉवर सेक्टर के शेयरों में हुई बिकवाली के चलते इससे पहले कारोबार नैरो -रेंज में चल रहा था। ऑयल एंड गैस और मेटल सेक्टर के शेयरों में तगड़ी खरीददारी दर्ज की जा रही है। 12 बजकर 38 मिनट पर सेंसेक्स 93 पॉइंट ऊपर 14337 पर था। इस वक्त तक कारोबार के दौरान यह ऊंचे में 14346 और नीचे में 14136 पॉइंट तक गया। इस अवधि के दौरान बीएसई में कुल 1,118 शेयरों के भाव चढ़े, जबकि कुल 1247 शेयरों के भाव गिरे। नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 15 पॉइंट ऊपर 4298 पॉइंट पर था। निफ्टी ऊंचे में 4310 और नीचे में 4248 पॉइंट तक गया। कारोबार के दौरान जिन कंपनियों के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखी जा रही थी, उनमें हिंडाल्को, स्टरलाइट इंडस्ट्रीज, रिलायंस इंफ्रास्ट्रचर, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एम एंड एम, एसीसी, टाटा स्टील और टाटा मोटर्स प्रमुख हैं। वहीं सत्यम कंप्यूटर्स, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, एनटीपीसी, भेल और लार्सन एंड टूब्रो के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखी गई। शेयर बाजार@11.15 AM : कैपिटल गुड्स और पॉवर सेक्टर के शेयरों में हुई बिकवाली के चलते देश के शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। इससे पहले निवेशकों के द्वारा की गई शार्ट -कवरिंग के मद्देनजर कारोबार के शुरुआती दौर में मजबूती के रुझान थे। 11 बजकर 15 मिनट पर सेंसेक्स 28 पॉइंट नीचे 14215 पर था। इस वक्त तक कारोबार के दौरान यह ऊंचे में 14298 और नीचे में 14136 पॉइंट तक गया। इस अवधि के दौरान बीएसई में कुल 892 शेयरों के भाव चढ़े, जबकि कुल 1335 शेयरों के भाव गिरे। नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 18 पॉइंट नीचे 4257 पॉइंट पर था। निफ्टी ऊंचे में 4291 और नीचे में 4248 पॉइंट तक गया। कारोबार के दौरान जिन कंपनियों के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखी जा रही थी, उनमें हिंडाल्को, स्टरलाइट इंडस्ट्रीज, रिलायंस कम्युनिकेशंस, एसीसी, टाटा स्टील और टाटा मोटर्स प्रमुख हैं। वहीं ओएनजीसी, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, एनटीपीसी, भेल और विप्रो के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखी गई। शेयर बाजार@10.25 AM: शेयर बाजार की शुक्रवार को शुरुआत अच्छी नहीं रही।शुरुआती कारोबार में बीएसई का सेंसेक्स 94 अंक नीचे चला गया। निफ्टी में भी 16 अंकों की गिरावट रही। लेकिन थोड़ी समय बाद मार्केट ने बाउंस बैक किया और निवेशकों की शॉर्ट कवरिंग से बाजार में मजबूती के संकेत दिखे। कमोडिटी की कीमतों में नई तेजी का भी बाजारों ने स्वागत किया। सेंसेक्स 14, 136 प्वांयट के नीचे के स्तर से उबरकर 10 बजकर 25 मिनट पर 14, 244 पर ट्रेड कर रहा था। वहीं निफ्टी 0.42 परसेंट नीचे 4265 पर था। कारोबार के दौरान जिन कंपनियों के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखी जा रही थी, उनमें हिंडाल्को, स्टरलाइट इंडस्ट्रीज, रिलायंस कम्युनिकेशंस, टाटा स्टील और टाटा मोटर्स प्रमुख हैं। वहीं ओएनजीसी, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, एनटीपीसी, भेल और विप्रो के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखी गई।-ET

No comments: